रोल पाने के लिए एक्ट्रेस ने की मशक्कत, जब मिला ऑफर तो प्रोड्यूसर ने रखी ऐसी डिमांड, उड़ गए होश

मुंबई. वेबसीरीज 'हॉस्टेजेज' में काम कर चुकी एक्ट्रेस मल्हार राठौर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने खुद के साथ हुए एक वाकये के बारे में बताया कि वो भी एक बार इस चीज का शिकार हो गई थीं। करियर के शुरुआती दिनों में वो रोल के लिए काफी मशक्कत कर रही थीं और जब रोल मिला भी तो प्रोड्यूसर ने गंदी डिमांड रखी और कपड़े उतारने के लिए कहा। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2020 1:40 PM
16
रोल पाने के लिए एक्ट्रेस ने की मशक्कत, जब मिला ऑफर तो प्रोड्यूसर ने रखी ऐसी डिमांड, उड़ गए होश
मल्हार बताती हैं कि उस वक्त वह एक टीनेज एक्ट्रेस थीं और 65 वर्षीय एक प्रोड्यूसर ने जब उनके सामने गंदी डिमांड रखी तो उन्हें समझने में एक मिनट लगा कि वह आखिर उनसे चाहता क्या है। प्रोड्यूसर ने उन्हें रोल के देने के बहाने से बुलाया था और कहा था कि उसके पास उनके लिए एक रोल है और फिर उसने एक्ट्रेस से टॉप उतारने के लिए भी कहा। इस पर मल्हार काफी डर गई थीं।
26
मल्हार ने जब प्रोड्यूसर की गंदी बात को सुनी तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि पहले क्या करना चाहिए। हालांकि, मल्हार जानती थीं कि उन्हें इस तरह के हालातों में क्या फैसला लेना है और उन्होंने वही किया जो उन्हें करना चाहिए था। आज मल्हार छोटे पर्दे का एक जाना पहचाना नाम हैं।
36
मल्हार कई टीवी विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं और अपकमिंग में भी उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। अपने 5 लोगों के परिवार में मल्हार घर का खर्च चलाने में सबसे ज्यादा मदद करती हैं। उनके परिवार में उनकी दो छोटी बहनें भी शामिल हैं। वेबसीरीज 'हॉस्टेजेज' के अलावा वह लगातार आगे बढ़ने की कोशिश में लगी हुई हैं।
46
इंटरव्यू में जब मल्हार से उनके सपनों को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि वो भी प्रीति जिंटा और दीपिका पादुकोण तरह ही एक दिन सिल्वर स्क्रीन पर काम करना चाहती हैं। उन्होंने ने भी अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों से ही की थी।
56
मल्हार ने कहा कि करियर के शुरुआती दिनों में रोल्स पाने के लिए उनकी नींदें उड़ गई थीं। काफी जद्दोजहद के बाद ही उन्हें काम मिलने शुरू हुए। रोल पाने के लिए उन्होंने पूजा और ध्यान जैसी चीजों की मदद ली थी।
66
एक्ट्रेस कहती हैं कि हमेशा उन लोगों का ख्याल जेहन में रखना चाहिए जो 5 साल तक रोज 500 लोगों की लाइन में खड़े रहे और उन्हें कभी भी काम नहीं मिला।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos