निकितिन ने बताया कि बी.आर. चोपड़ा की महाभारत उस वक्त दूरदर्शन के नेशनल चैनल को सबसे ज्यादा टीआरपी देने वाले शोज में से एक था। हालांकि, बाद में कई लोगों ने ये कहा कि तब एक ही चैनल था, इसलिए रामायण और महाभारत जबरदस्त टीआरपी दे गए। लेकिन, जब 2020 में लॉकडाउन के दौरान इन शोज का रिपीट टेलीकास्ट हुआ तो एक बार फिर से ये साबित हो गया कि ओल्ड इज गोल्ड होता है।