वो 17 मिनट जब राम कपूर-साक्षी तंवर हुए थे इंटीमेट, TV पर पहली बार ऐसी गंदगी देख खूब मचा था बवाल

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक राम कपूर (Ram Kapoor) आज यानी 1 सितंबर को  अपना 49वां जन्मदिन मना रहे है। राम जहां अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं वहीं वो एक ऐसी वजह से भी सुर्खियां बंटोर चुके है, जिसके कारण खूब बवाल मचा था। दरअसल, एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Acche Lagte Hain) में उन्होंने साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) के साथ करीब 17 मिनट तक इंटीमेट सीन दिया था। टीवी की दुनिया पर इस तरह का सीन पहली बार फिल्माया गया और ऐसा सीन देखकर लोगों ने इसका जमकर विरोध किया था। इतना ही नहीं लोगों का यह तक कहना था कि टीवी पूरा परिवार साथ बैठकर देखता है और इस तरह की गंदगी छोटे पर्दे पर नहीं दिखानी चाहिए। नीचे पढ़ें आखिर क्या था इस सीन में जिसकी वजह से एकता कपूर को खुद आगे आकर माफी मांगनी पड़ी थी...

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2022 5:41 AM IST
17
वो 17 मिनट जब राम कपूर-साक्षी तंवर हुए थे इंटीमेट, TV पर पहली बार ऐसी गंदगी देख खूब मचा था बवाल

आपको बता दें कि टीवी सीरियलों में इंटीमेट सीन्स नहीं दिखाए जाते है, लेकिन टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते है में राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच ऐसा दिखाया। ऑनस्क्रीन किसिंग देखकर सोशल मीडिया पर खलबली मच गई थी।

27

बता दें कि राम-साक्षी के बीच इस 17 मिनट के लव मेकिंग और किसिंग सीन की वजह जहां शो को टीआरपी रेकिंग में उछाल मिला था, वहीं इसकी जमकर आलोचना भी हुई थी। दोनों के बीच लिपलॉक सीन ने एक नई बहस भी शुरू कर दी थी।
 

37

राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच टीवी पर दिखाया गया यह सबसे बोल्ड सीन था, जिसकी फोटोज अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस सीन को लेकर शुरुआती दौर में तो साक्षी ने चुप्पी साधे रखी थी फिर ज्यादा बवाल मचने पर उन्होंने अपनी बात रखी थी। 
 

47

साक्षी तंवर ने कहा था- बेवजह ही इस सीन को लेकर इतना बवाल मचाया जा रहा है। वैसे, आपको बता दें कि साक्षी ने इस सीन को करने से पहले अपने घरवालों से बात कि और परिवारवालों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था, लेकिन वह नहीं मानी और उन्होंने सीन शूट किया था। 
 

57

इस इंटीमेट सीन के वायरल होने के बाद शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर का खूब मजाक बनाया गया था। लोगों ने ताना मारते हुए यह तक कहा था कि डर्टी पिक्चर हिट हो गई तो अब टीवी सीरियलों में भी गंदगी फैलाओंगी। 

67

आपको बता दें कि राम कपूर को पॉपुलैरिटी सीरियल घर एक मंदिर की वजह से मिली थी लेकिन वे फेमस बड़े अच्छे लगते है सीरियल से हुए थे। इसके बाद उन्होंने कुछ और सीरियलों में काम किया। 

77

सीरियलों में काम करने दौरान राम कपूर को फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। उन्होंने कुछ कुछ लोचा है, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, एजेंट विनोद, हमशक्ल, मानसून वेडिंग, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, उड़ान, मेरे डैड की मारुति, लव यात्री, थप्पड़ जैसी फिल्मों में काम किया।

 

ये भी पढ़ें
'देवर' को हुआ 'भाभी' से प्यार फिर शुरू हुई TV के इस एक्टर की लव स्टोरी, तलाकशुदा को बनाया पत्नी

गाड़ी से उतरते ही मलाइका अरोड़ा की पैंट ने दिया धोखा, बार-बार संभालना पड़ा हाथों से, Photos Viral

सेक्सी फिगर-बोल्ड लुक में दिखी सारा अली खान, इस मामले में सौतेली मां करीना कपूर को भी देती टक्कर

Don 3 से पहले 8 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट कर शाहरुख खान ने गवाएं करोड़ों, ले डूबा 1 गलत फैसला 

अब्बा सैफ अली खान की तरह बेटी सारा भी है इश्कबाजी में No 1, इन 5 के साथ फरमा चुकी है आशिकी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos