एंटरटेनमेंट डेस्क. सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जान्हवी कपूर (Jahnvi Kapoor) काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने हाल ही में 'कॉफ़ी विद करन 7' (Koffee With Karan 7) का स्पेशल एपिसोड शूट किया। इस दौरान उन्होंने अपनी दोस्ती से जुड़े कई राज खोले। खासकर उन्होंने केदारनाथ (Kedarnath) की अपनी उस ट्रिप के बारे में बताया, जो उनके लिए कभी न भूलने वाला दर्द बन गई थी। उनके मुताबिक़, इस दौरान सारा के होंठ नीले पड़ गए थे और दोनों सहेलियां बुरी तरह घबरा गई थीं। पढ़िए सारा और जान्हवी के लिए यह ट्रिप कैसे बन गई थी परेशानी सबब...
जान्हवी कपूर ने 'कॉफ़ी विद करन 7' में खुलासा किया कि एक बार सारा और वे केदारनाथ घूमने गए थे। वहीं, सारा ने सस्ता होटल ले लिया, ताकि 6 हजार रुपए बच जाएं।
25
जान्हवी ने बताया कि उस वक्त केदारनाथ का तापमान -7 डिग्री चल रहा था और जिस होटल में दोनों सहेलियां ठहरी थीं, उसकी हालत बेहद खराब थी।
35
जान्हवी के मुताबिक़, वहां इतनी ज्यादा ठंड थी कि गर्माहट के लिए उन्होंने 7-8 कपड़े पहने हुए थे। लेकिन उनके शरीर फिर भी ठंड से कांप रहे थे।
45
जान्हवी ने आगे बताया कि इस दौरान सारा अली खान की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उनके होंठ नीले पड़ गए थे। जान्हवी के मुताबिक़ यह हाल ऑक्सीजन की कमी और अत्यधिक ठंड के कारण होता है।
55
जान्हवी ने इस दौरान होटल की हालत के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि वह इतनी खस्ता थी कि बाथरूम के पोट पर कोई बैठ जाए तो वह टूट ही जाए। जान्हवी के मुताबिक़, केदारनाथ में उनका जो हाल हुआ, उसके बाद उन्होंने वहां से मुंबई वापस लौटना ही बेहतर समझा।