शादी के 7 साल बाद प्रेग्नेंट हुई एक्ट्रेस तो ट्रोलर ने किया भद्दा कमेंट, फिर पति ने ऐसे बंद की शख्स की बोलती

Published : Oct 11, 2020, 07:04 PM ISTUpdated : Oct 11, 2020, 07:05 PM IST

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' (Ye hai mohabbatein) में शगुन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) मां बनने वाली हैं। अनीता और उनके पति रोहित रेड्डी ने एक क्यूट वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि वो दो से तीन होने जा रहे हैं। वीडियो में अनीता बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद जहां एक ओर लोग कपल को जमकर बधाइयां दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो एक्ट्रेस का मजाक उड़ाने से भी बाज नहीं आए। 

PREV
110
शादी के 7 साल बाद प्रेग्नेंट हुई एक्ट्रेस तो ट्रोलर ने किया भद्दा कमेंट, फिर पति ने ऐसे बंद की शख्स की बोलती

एक शख्स ने अनीता हसनंदानी की प्रेग्नेंसी को लेकर बेहद भद्दा कमेंट किया। शख्स ने अनीता को ट्रोल करते हुए लिखा- ‘क्या फायदा..आप 50 साल की होंगी, तब आपका बच्चा 11 साल का होगा। उसे अपनी दादी के साथ चलने में शर्म आएगी।’ 

210

जैसी ही ट्रोलर ने यह भद्दा कमेंट किया तो अनीता के पति रोहित ने भी खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाए और उसे करारा जवाब देते हुए बोलती बंद कर दी। 

310

रोहित ने लिखा- गणित ठीक रखने के लिए आप वाकई तालियों के हकदार हैं लेकिन जिस बात पर आपने ध्यान नहीं दिया वो ये है कि उसने 20 साल कड़ी मेहनत कर अपना करियर बनाया और बच्चे का भविष्य सुरक्षित रखने की तैयारी की। इस हिसाब से उसे 50 साल की उम्र में भी चिंता किसी बात की चिंता नहीं होगी।

410

रोहित के कमेंट के बाद कई लोग अनीता के सपोर्ट में आ गए और उन्होंने भी ट्रोलर को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस शख्स को जवाब देते हुए एक ने कहा, मैं वाकई हैरान हूं कि आप जैसे लोग अभी भी होते हैं। मेरी दादी मां की सोच तो इससे कहीं बेहतर है।

510

वहीं एक और शख्स ने तो इस ट्रोलर को अपनी सोच पर शर्मिंदा होने की सलाह दी। एक ने कहा- तुम्हारी घटिया सोच पर तरस आता है। 

610

बता दें कि अनीता हसनंदानी 39 साल की हैं। उन्होंने अब तक कई टीवी सीरियल्स में काम किया है और अपनी अलग पहचान बनाई है। अनीता ‘कभी सौतन कभी सहेली’, ‘ये हैं मोहब्बतें’, ‘नागिन 3’, 'काव्यांजलि', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसम से', 'ये है मोहब्बतें' जैसी टीवी सीरियलों में काम कर चुकी हैं।
 

710

अनीता और रोहित रेड्डी की पहली मुलाकात जिम में हुई थी। दरसअल, दोनों एक ही जिम में वर्कआउट के लिए जाते थे। अनीता पहली बार उनसे यहीं मिली थीं। दोनों की दोस्ती हुई और कपल ने साथ में पब पार्टीज में जाना शुरू कर दिया।

810

कुछ ही टाइम बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और अनीता ने 14 अक्टूबर 2013 को अपने तेलुगु ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ली। रोहित रेड्डी बिजनेसमैन हैं। अनीता और रोहित की जोड़ी टीवी वर्ल्ड में काफी फेमस है। दोनों ने नच बलिए के पिछले सीजन में पार्टिसिपेट किया था।

910

अनीता ने कुछ साल पहले एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत में कहा था, "हमने बेबी के बारे में सोचा है। मैं नेचुरल और नॉर्मल तरीके से बेबी चाहती हूं। उम्मीद है, अगर सबकुछ प्लान के हिसाब से रहा तो जल्दी हमारा बेबी हो सकता है।"

1010

अनिता ने कहा था, "अभी मैं टीवी शोज में बिजी हूं और चाहती हूं कि जब मेरा बच्चा हो तो मैं काम से फ्री रहूं। प्रेग्नेंसी के दौरान मैं किसी तरह का हेक्टिक शेड्यूल नहीं चाहती। इसलिए जैसे ही मेरे शोज खत्म होंगे, मैं फैमिली बढ़ाने के बारे में सोचूंगी।"

Recommended Stories