इस खानदान की बहू बनेगी 'ये रिश्ता क्या कहलाता' की एक्ट्रेस, योगी समेत शादी में आएंगे ये मेहमान
मुंबई। पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कीर्ति गोयनका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोहिना कुमारी 14 अक्टूबर को शादी करने जा रही हैं। मोहिना की शादी उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरू सतपाल महराज के छोटे बेटे सुयश रावत के साथ हो रही है। मोहिना की शादी में शामिल होने के लिए कई टीवी एक्टर्स हरिद्वार पहुंच चुके हैं। बता दें कि शादी की सभी रस्में हरिद्वार से ही होंगी।
Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2019 2:24 PM / Updated: Oct 14 2019, 02:25 PM IST
योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी होंगे शामिल : बता दें कि मोहिना और सुयश की शादी हरिद्वार-ऋषिकेश हाइवे पर बने बैरागी कैम्प में होगी। यहां मंडप को खास तरीके से सजाया गया है। इस शाही शादी में शामिल होने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिग गडकरी भी पहुंचेंगे। इनके अलावा और भी कई वीवीआईपी शादी में शिरकत करेंगे।
उत्तराखंड के सीएम और कई राज्यपाल भी आएंगे : मोहिना और सुयश की शादी में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और कई राज्यपाल भी शिरकत करेंगे। शादी के पहले ही हरिद्वारा में वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सिक्योरिटी और दूसरे इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं।
रविवार को हुई मेहंदी-संगीत की रस्म : बता दें कि मोहिना और सुयश की मेहंदी-संगीत रस्म रविवार को हरिद्वार-दिल्ली स्थित एक होटल में रखी गई थी। इस दौरान वर पक्ष के लोगों के अलावा मोहिना की कुछ खास फ्रेंड ही शामिल हुई थीं। बता दें कि मेहमानों के लिए पहले से ही कई होटलों का इंतजाम कर दिया गया है।
कौन हैं मोहिना कुमारी सिंह : मोहिना रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं यानी कि रियल लाइफ में वो एक राजकुमारी हैं। रीवा की रॉयल फैमिली से मोहिना पहली लड़की हैं जिन्होंने रियलिटी शो में पार्टिसिपेट किया और एक्टिंग वर्ल्ड में आईं। मोहिना टीवी सीरियल में आने से पहले 'डांस इंडिया डांस' सीजन 3 (2012) में आई थीं। उन्होंने घंटों लाइन में लगकर शो का पहला ऑडिशन दिया था। मोहिना एक ट्रेंड डांसर हैं और एक्ट्रेस के साथ कोरियोग्राफर भी हैं।
टीवी एक्टर से जुड़ चुका नाम : मोहिना का नाम पहले टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में उनके ऑनस्क्रीन पति बने टीवी एक्टर ऋषि देव से जुड़ चुका है। खबरें आई थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि बाद में मोहिना ने इस तरह की सभी खबरों पर लगाम लगा दी।