शादी से पहले सामने आईं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस की हल्दी सेरेमनी की PHOTOS

मुंबई/हरिद्वार। टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस मोहिना कुमारी 14 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध रही हैं। शादी से ठी    क पहले मोहिना की हल्दी सेरेमनी की कुछ फोटोज सामने आई हैं। इस दौरान मोहिना यलो कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। पीले कलर की ड्रेस के साथ ही मोहिना ने फूलों से बनी ज्वैलरी पहनी हुई है। बता दें कि मोहिना की हल्दी और संगीत का कार्यक्रम रविवार को हुआ। हल्दी में मोहिना जहां पीले रंग की ड्रेस में दिख रही हैं, वहीं संगीत सेरेमनी में उन्होंने पीच कलर का लहंगा पहना था। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2019 6:16 PM
15
शादी से पहले सामने आईं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस की हल्दी सेरेमनी की PHOTOS
बता दें कि मोहिना कुमारी उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महराज के बेटे सुयश रावत से शादी कर रही हैं।
25
मोहिना कुमारी रीवा के राजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। मोहिना ने इसी साल 8 फरवरी को गोवा में सुयश के साथ सीक्रेट इंगेजमेंट की थी।
35
अक्टूबर 2018 में मोहिना का रोका हुआ था। मोहिना की रॉयल रोका सेरेमनी उनके होम टाउन रीवा, मध्य प्रदेश में हुई थी।
45
रीवा की रॉयल फैमिली से बिलॉन्ग करने वाली मोहिना एक ट्रेंड डांसर हैं और एक्ट्रेस के साथ कोरियोग्राफर भी हैं।
55
बता दें कि मोहिना की शादी में शामिल होने के लिए उनके फ्रेंड हरिद्वार पहुंच चुके हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की पूरी टीम के भी यहां पहुंचने की उम्मीद है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos