किसी की हुई डेंगू से मौत तो किसी ने लगा ली फांसी, 2019 में दुनिया छोड़ गए ये टीवी सेलेब्स

मुंबई. देशभर में नए साल 2020 के आने की तैयारियां जोरों से चल रही है। लोग अभी से ही वेकेशन पर चले गए हैं और पार्टियां कर रहे हैं। 2019 किसी के लिए खुशियों से भरा रहा तो किसी के लिए दुखों का पहाड़ ले आया। बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार हैं, जिन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऐसे में साल के आखिरी में आपको बता रहे हैं टीवी के उन सितारों के बारे में, जो इस साल इस दुनिया को छोड़कर चले गए और सिर्फ अपनों की यादों में ही रह गए।  
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2019 3:07 PM
18
किसी की हुई डेंगू से मौत तो किसी ने लगा ली फांसी, 2019 में दुनिया छोड़ गए ये टीवी सेलेब्स
टीवी और बॉलीवुड में काम कर चुके एक्टर कुशल पंजाबी ने 37 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने काम ना मिलने के कारण डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर जान दे दी। उन्होंने इसके लिए किसी पर इल्जाम नहीं लगाया है। साथ ही उन्होंने अपने परिवार और बेटे को अपनी संपत्ति सौंप दी है।
28
टीवी का बाल कलाकार शिवलेख सिंह ने 14 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था। वो 'ससुराल सिमर का' और 'केसरी नंदन' जैसे हिटी टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं। उनकी मौत एक कार एक्सीडेंट में हुई थी, जिसमें वो अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ जा रहे थे तभी उनकी कार के साथ सड़क हादसा हो गया था।
38
बड़े-बड़े रियलिटी शो के प्रोड्यूसर सोहन चौहान ने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया था। सोहन की लाश मुंबई के रॉयल पाम्स तालाब में संदिग्ध अवस्था में मिली थी। सोहन 'इंडियाज गॉट टैलेंट' सीजन 7 और 'मास्टर शेफ इंडिया' सीजन 6 के निर्माता थे। जिस वक्त सोहन की मौत हुई वह घर में अकेले की रह रहे थे। जबकि उनकी पत्नी दिल्ली में थीं।
48
टीवी एक्टर प्रतीश वोरा की दो साल की बच्ची की खेलते-खेलते मौत हो गई थी। दरअसल, ये दुखद खबर इस साल मई की है। बच्ची की मौत खिलौने को निगलने की वजह से हुई थी।
58
टीवी के बाल कलाकार गोकुल साई कृष्ण का इस साल डेंगू की वजह से निधन हो गया था। गोकुल को जूनियर बालकृष्ण के नाम से भी जाना जाता है। वो गोकुल सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की बेहतरीन मिमिक्री करता था। इसी वजह से उसे जूनियर बालकृष्ण नाम दिया गया। तेलुगू पर प्रसारित होने वाले मशहूर रियलिटी शो ड्रामा जूनियर्स में हिस्सा लेने के बाद गोकुल काफी लोकप्रिय हो गए थे। गोकुल ने अपनी मिमिक्री से सभी का दिल जीत लिया था। वह मूल रूप से चित्तूर जिले के मदनपल्ली शहर का रहने वाला था।
68
'कसौटी जिंदगी के 2' के एक्टर पार्थ समथान के पिता का इस साल निधन हुआ था। पार्थ के पिता की हालत गंभीर हो गई थी जिसके बाद उन्हें आनन फानन में पुणे के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था। शूटिंग के दौरान ही पार्थ को पिता की खराब तबीयत की जानकारी मिली थी। जैसे ही पार्थ पिता के पास पहुंचे तो उसके कुछ देर बाद ही उनके पिता का निधन हो गया था।
78
एक्ट्रेस चाहत खन्ना के घर पर भाई की शादी की खुशियां सभी के चेहरे पर थी। हल्दी की रस्म चल रही थी तभी उनकी खुशियां अचानक मातम में बदल गई थी। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर दी थी। चाहत ने लिखा था,'मेरे लिए यह स्वीकार करना बेहद मुश्किल है कि अब आप हमारे बीच नहीं हो। मां को अचानक उल्टी हुई और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। कुछ ही पल में हमने उन्हें खो दिया। कोई कुछ कर ही नहीं पाया।'
88
बॉलीवुड से टीवी में काम कर चुकी एक्ट्रेस विद्या सिन्हा ने भी इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया था। विद्या दिल और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रही थीं। इसके चलते उनकी 71 साल की उम्र में मौत हो गई थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos