आशीष रॉय
टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' एक्टर आशीष रॉय ने लंबे वक्त तक किडनी संबंधित दिक्कतों से लड़ने के बाद 24 नवंबर, 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्होंने ओशिवाड़ा स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली थी। आशीष की तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें इसी साल ICU में एडमिट करना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से आर्थिक मदद करने की मांग की थी। आशीष ने सुपरस्टार सलमान खान से भी मदद की मांग की थी। जहां तक उनकी मदद करने वालों की बात है तो टीना घई, सूरज थापर, बीपी सिंह, हबीब फैजल जैसे तमाम लोगों ने उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया था। आशीष दो बार पैरालाइसिस अटैक का भी शिकार हो चुके थे। उनका डायलसिस चल रहा था और वह सोशल मीडिया कि जरिए अपने इलाज के लिए धनराशि जुटाने के लिए लोगों से मदद मांग रहे थे।