रुहानिका धवन ने आगे लिखा- मेरे पेरेंट्स की मदद और गाइडेंस के बिना मैं इसे कभी पा नहीं सकती थी। मैं अपनी मां का जिक्र करना चाहती हूं, जो एक जादूगर हैं। वह एक देसी मां हैं, जो पाई-पाई बचाती हैं और बाद में उसे डबल भी कर देती हैं। सिर्फ भगवान और वही जानती हैं कि उन्होंने ऐसा कैसे किया।