Published : Jan 06, 2020, 06:44 PM ISTUpdated : Jan 08, 2020, 09:56 AM IST
मुंबई. टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रही हैं। वे इन दिनों पति सुयश और सास-ससुर के साथ सिक्किम में वेकेशन मना रही है। इस दौरान जहां मोहिना पति सुयश रावत के साथ गुफ्तगू करती दिखीं तो सास-ससुर के साथ भी उनकी बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिली। मोहिना ने अपने वेकेशन एन्जॉय करते कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। एक फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा- 'अगर दुनिया में कुछ गड़बड़ है तो आपके साथ कुछ गड़बड़ है। अगर आपके दिल में प्यार है, तो दुनिया भी प्यार करने लगेगी। दुनिया स्वार्थी है, क्योंकि हम सभी स्वार्थी हो गए हैं, आप अपने दिल में प्यार हैं ... दुनिया से प्यार होगा। गलतियां धीरे-धीरे अधिकारों में बदल जाएंगी। गलत खेल कभी खत्म नहीं होते हैं। गलत निष्कर्ष कभी भी खत्म नहीं होते हैं। चेंज में भरासो करो। आप दुनिया हैं'।
इस मौके पर मोहिना ने लाइट येलो कलर का सूट पहना थी। सूट के ऊपर उन्होंने मरून कलर का ओवरकोट कैरी किया। इतना ही नहीं माथे पर बड़ी की बिंदी के साथ उन्होंने कैप भी लगा रखी थी। मोहिना ने फैमिली के साथ एक फोटो शेयर कर लिखा- 'वसुधैव कुटुम्बकं।' पति के साथ वाली एक फोटो शेयर कर लिखा- 'His Third Eye represents looking at a problem beyond what is it and finally , overcoming the impossible !'.
29
आपको बता दें कि मोहिना, रीवा के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं।
39
मोहिना उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की बहू बनीं हैं। उन्होंने सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत संग सात फेरे लिए। शादी की सभी रस्में उत्तराखंड के हरिद्वार में हुईं।
49
मोहिना के वेडिंग रिसेप्शन में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे।
59
मोहिना टीवी सीरियल में आने से पहले 'डांस इंडिया डांस' सीजन 3 (2012) में आई थीं। उन्होंने घंटों लाइन में लगकर शो का पहला ऑडीशन दिया था।
69
बता दें, मोहिना एक ट्रेंड डांसर हैं और एक्ट्रेस के साथ कोरियोग्राफर भी हैं।