40 की उम्र में इस एक्टर ने की थी शादी, 14 साल छोटी पत्नी के साथ यहां एन्जॉय कर रहा सालगिरह

Published : Feb 09, 2020, 01:28 PM ISTUpdated : Feb 13, 2020, 10:17 AM IST

मुंबई. टीवी कपल गौतम रोडे और पंखुडी अवस्थी इन दिनों मालदीव में अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं। दोनों ने 2 फरवरी 208 को शादी की थी। हॉलिडे एन्जॉय करते कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की है। गौतम ने पत्नी के साथ एक फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा-  I ‘shore’ like vacations with you ❤️. एक अन्य फोटो शेयर कर लिखा- Had a great time at @maverickstyle.mv water sports centre today.. sharing some pictures with you guys 😁 .

PREV
17
40 की उम्र में इस एक्टर ने की थी शादी, 14 साल छोटी पत्नी के साथ यहां एन्जॉय कर रहा सालगिरह
बता दें कि गौतम और पंखुडी की उम्र में 14 साल का अंतर है। दोनों ने जब शादी करने का फैसला लिया था तो परिवारवाले तैयार नहीं थे। लेकिन दोनों ने आखिर फैमिली को शादी के मना ही लिया था।
27
बता दें कि ये कपल माइथोलॉजिकल शो 'सूर्यपुत्र कर्ण' के सेट पर मिला था जिसमें गौतम ने कर्ण का कैरेक्टर प्ले किया था और पंखुड़ी ने द्रौपदी का।
37
सेट पर ही दोनों की दोस्ती हुई और ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई।
47
दोनों के बीच लंबे एज डिफरेंस के चलते इनके पेरेंट्स पहले शादी के लिए तैयार नहीं थे लेकिन बाद में तैयार हो गए। आपको बता दें कि 40 साल के गौतम से पंखुड़ी अवस्थी (26) 14 साल छोटी हैं।
57
गौतम की लव लाइफ इससे पहले भी कई बार सु्र्खियों में रह चुकी है। पहले उनका नाम टीवी शो 'सरस्वतीचंद्र' में उनके साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के साथ भी जोड़ा जा चुका है। खबरें थीं कि जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर के तलाक के बाद दोनों करीब आए थे। बाद में उनका नाम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के साथ भी जोड़ा गया।
67
पंखुड़ी ने अपने करियर की शुरुआत 'ये है आशिकी'(2013) से की थी। इसके बाद वो 'MTV फना'(2014), 'रजिया सुल्तान'(2015), 'सूर्यपुत्र कर्ण'(2015) जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।
77
गौतम ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 1995 में 'जहां प्यार मिले' से की थी। इसके बाद वो 'रिश्ते'(2000), 'अपना अपना स्टाइल'(2001), 'बा बहू और बेबी'(2005), 'इंतेजार'(2008), 'आहट'(2010), 'परिचय'(2011), 'सरस्वतीचंद्र'(2013), 'सूर्यपुत्र कर्ण'(2015) जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं। टीवी शोज के अलावा गौतम 'अनर्थ'(2002), 'यू-बोमसी एंड मी'(2005), 'अज्ञात'(2009) जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

Recommended Stories