पापा की गोद में आराम करती दिखी नन्हीं तारा, सामने आई बालिका वधू की एक्ट्रेस की बेटी की नई फोटो

मुंबई। बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकीं युविका चौधरी हाल ही में 'बालिका वधू' की एक्ट्रेस माही विज के घर पहुंचीं। इस दौरान युविका ने माही की 5 महीने की बेटी तारा को गोद में लेकर खूब दुलार किया। युविका ने माही और जय की बेटी के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है। फोटो के साथ युविका ने लिखा- नन्हीं तारा के साथ #मासी। बता दें कि माही विज ने शादी के 8 साल बाद 21 अगस्त, 2019 को बेटी को जन्म दिया था। कपल की शादी 2011 में हुई थी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2020 11:12 AM IST / Updated: Jan 15 2020, 01:00 PM IST

16
पापा की गोद में आराम करती दिखी नन्हीं तारा, सामने आई बालिका वधू की एक्ट्रेस की बेटी की नई फोटो
पति के बर्थडे पर माही ने शेयर की थी बेटी की फोटो : इससे पहले माही विज ने पति जय भानुशाली के बर्थडे 25 दिसंबर (क्रिसमस) के दिन बेटी तारा की पहली फोटो शेयर करते हुए उसका चेहरा दिखाया था। बेटी की फोटो शेयर करते हुए माही ने लिखा था- ''हैप्पी बर्थडे जय भानुशाली। मैंने आपका बर्थडे इस साल और भी यादगार बना दिया है। तारा और मम्मा की तरफ से आपको बर्थडे और नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।
26
केयरटेकर के बच्चों को लिया है गोद : माही विज और जय भानुशाली ने दो बच्चों को आंशिक रूप से गोद लिया है। दरअसल बच्चे वैसे तो अपने पेरेंट्स के साथ ही रहते हैं, लेकिन उनका पढ़ाई और बेसिक जरूरतों का खर्चा जय और माही उठा रहे हैं। बच्चों का नाम खुशी और राजवीर है।
36
कपल की फैमिली के एक क्लोज शख्स ने बताया था, "माही बाय नेचर बहुत दयालु हैं। दरअसल जब वो छोटी थीं तब से उनकी फैमिली में एक केयरटेकर था। शादी के बाद वो माही के साथ उनके नए घर में आ गया। अब माही ने उसी केयरटेकर के बच्चों को गोद ले लिया है और वहीं अब उनका पूरा खर्चा उठा रही हैं।"
46
इन सीरियल्स में काम कर चुकीं माही : माही ने अब तक कई टीवी शोज में काम किया है। इनमें कैसी लागी लगन, लागी तुझसे लगन, तेरी मेरी लवस्टोरी, एनकाउंटर, फियर फैक्टर, बालिका वधू और लाल इश्क जैसे सीरियल्स में काम किया है।
56
जय भानुशाली ने इन सीरियल्म में किया काम : जय भानुशाली ने अब तक कसौटी जिंदगी की, धूम मचाओ धूम, कयामत, किस देश में है मेरा दिल, गीत : हुई सबसे पराई में काम करने के साथ ही कई टीवी शोज को होस्ट किया है। इसके अलावा उन्होंने हेट स्टोरी 2, देसी कट्टे और एक पहेली लीला जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
66
बेटी तारा को दुलार करते जय भानुशाली।
Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos