ऑनस्क्रीन पत्नी को बाहों में लिए नजर आया कुमकुम भाग्य का एक्टर, घाघरा-चोली में दिखी बालिका वधू की एक्ट्रेस

Published : Dec 05, 2020, 07:03 PM ISTUpdated : Dec 09, 2020, 10:14 AM IST

मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से अभी भी लोग दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। कई लोग रोज इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार भी कई ठोस कदम उठा रही है। हालांकि, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट रहे हैं। वहीं, महामारी के बीच अब इवेंट्स का आयोजन भी शुरू हो गया है। शनिवार को मुंबई की फिल्म सिटी में जी रिश्ते अवॉर्ड्स 2020 (zee rishtey awards 2020) का आयोजन किया गया। अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर टीवी सेलेब्स एक से बढ़कर एक स्टाइलिश और डिजाइनर आउटफिट्स में नजर आए। देर रात तक चले इस शो में कई टीवी शामिल हुए। कईयों ने अपनी परफॉर्मेंस से भी कूब सुर्खियां बंटोरी।

PREV
110
ऑनस्क्रीन पत्नी को बाहों में लिए नजर आया कुमकुम भाग्य का एक्टर, घाघरा-चोली में दिखी बालिका वधू की एक्ट्रेस

कुमकुम भाग्य के शब्बीर आहलुवालिया अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी जिसका रोल सृति झा निभा रही है, के साथ नजर आए। दोनों ने फोटोग्राफर्श को रोमांटिक पोज भी दिए। इनके अलावा नेहा मर्दा, मुग्धा चापेकर, श्रद्धा आर्या, कनिका मान, रीम शेख, सेहबान अजीम सहित सेलेब्स रेड कारपेट पर दिखे।

210

टीवी शो कुमकुम भाग्य के स्टार शब्बीर आहलुवालिया और सृति झा। दोनों मैचिंग आउटफिट्स में नजर आए। 

310

पर्ल वी पुरी और निक्की शर्मा ब्लैक ड्रेस में नजर आए।

410

पीले रंग की बोल्ड ड्रेस में नजर आई टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा।

510

कसौटी जिंदगी के में नजर आ चुकी पूजा बैनर्जी स्टाइलिश लुक में नजर आई। उन्होंने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए।

610

टीवी की कुमकुम के नाम से फेसम जूही परमार और शक्ति मोहन। जूही ने इस मौके पर व्हाइट-सिल्वर गाउन कैरी कर रखी थी।

710

मुग्धा चापेकर और कृष्णा कौल ब्लू कलर की मैचिंग आउटफिट में स्पॉट हुए। 

810

प्रतिभा रत्ना और राजीव सिंह।

910

व्हाइट और सिल्वर कलर की बोल्ड ड्रेस में नजर आई अंजुम फखरी।

1010

रीम शेख और सेहबान अजीम ने भी फोटोग्राफर्श को मुस्कराते हुए पोज दिए।

Recommended Stories