कुमकुम भाग्य के शब्बीर आहलुवालिया अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी जिसका रोल सृति झा निभा रही है, के साथ नजर आए। दोनों ने फोटोग्राफर्श को रोमांटिक पोज भी दिए। इनके अलावा नेहा मर्दा, मुग्धा चापेकर, श्रद्धा आर्या, कनिका मान, रीम शेख, सेहबान अजीम सहित सेलेब्स रेड कारपेट पर दिखे।