शनि जयंती पर करें इन 10 में से कोई 1 उपाय, शनिदेव करेंगे आपकी हर मुश्किल आसान

उज्जैन. शनि जयंती (22 मई, शुक्रवार) शनिदेव की कृपा पाने का बहुत ही शुभ दिन है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, इस दिन कुछ उपाय करने से शनिदेव की कृपा अपने भक्तों पर बनी रहती है। शनि जयंती पर ये उपाय कर सकते हैं...

Asianet News Hindi | Published : May 21, 2020 12:11 PM IST
110
शनि जयंती पर करें इन 10 में से कोई 1 उपाय, शनिदेव करेंगे आपकी हर मुश्किल आसान

किसी विद्वान से चर्चा करने के बाद शनि जयंती पर सवा पांच रत्ती का नीलम या उपरत्न (नीली) सोना, चांदी या तांबे की अंगूठी में अभिमंत्रित करवा कर सीधे हाथ की मध्यमा अंगुली में पहनें।

210

शनि जयंती पर व्रत रखें। चींटियों को आटा डालें।

310

शनि जयंती पर जूते, काले कपड़े, अनाज व लोहे के बर्तन दान करें।

410

किसी भी विद्वान ब्राह्मण से या स्वयं शनि के मंत्रों के 23000 जाप करें या करवाएं।
मंत्र- ऊँ ऐं ह्लीं श्रीशनैश्चराय नम:।

510

शनिदेव का अभिषेक सरसों के तेल से करें व 108 दीपकों से आरती करें।

610

शनि जयंती पर तथा प्रत्येक शनिवार को सुबह स्नान आदि करने के बाद बड़ (बरगद) और पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक लगाएं और दूध एवं धूप आदि अर्पित करें।

710

काले धागे में बिच्छू घास की जड़ को अभिमंत्रित करवा कर शनि जयंती पर धारण करने से भी शनि संबंधी सभी कामों में सफलता मिलती है।

810

शनि जयंती पर तथा हर शनिवार को उपवास रखें। सूर्यास्त के बाद हनुमानजी की पूजा करें।

910

शनि जयंती पर चोकर युक्त आटे की दो रोटी लेकर एक पर तेल और दूसरी पर घी चुपड़ दें। घी वाली रोटी पर मिठाई रखकर काली गाय को खिला दें तथा दूसरी रोटी काले कुत्ते को खिला दें।

1010

शनि जयंती पर इन 10 नामों से शनिदेव की पूजा करें-
कोणस्थ पिंगलो बभ्रु: कृष्णो रौद्रोन्तको यम:।
सौरि: शनैश्चरो मंद: पिप्पलादेन संस्तुत:।।

अर्थात: 1- कोणस्थ, 2- पिंगल, 3- बभ्रु, 4- कृष्ण, 5- रौद्रान्तक, 6- यम, 7, सौरि, 8- शनैश्चर, 9- मंद व 10- पिप्पलाद।

इन दस नामों से शनिदेव का स्मरण करने से सभी शनि दोष दूर हो जाते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos