चाहते हैं धन लाभ तो करें ये 2 आसान उपाय, इससे बढ़ सकती है आपकी इनकम

Published : Oct 10, 2020, 11:15 AM ISTUpdated : Oct 10, 2020, 11:17 AM IST

उज्जैन. वर्तमान समय में जिस तरह मंहगाई बढ़ रही है, इनकम उसकी अपेक्षा बहुत कम है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके आय का कोई निश्चित स्त्रोत नहीं होता। ऐसे में उनके लिए जीवन-यापन एक बड़ी समस्या बन जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि कुछ साधारण उपाय विधि-विधान पूर्वक किए जाएं तो इनकम का स्त्रोत स्थाई हो जाएगा, साथ ही उसमें बढ़ोत्तरी भी होगी।

PREV
12
चाहते हैं धन लाभ तो करें ये 2 आसान उपाय, इससे बढ़ सकती है आपकी इनकम

उपाय-1
हर शुक्रवार को तुलसी के पौधे के सामने गाय के घी का दीपक जलाएं व नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें। इस उपाय से आपके बैंक अकाउंट में धन सदैव बढ़ता रहेगा।

यदि आप किसी ऑफिस में काम करते हैं या आपकी कोई दुकान है तो आप अपने वर्क टेबल पर मोती शंख भी रखें।

यह उपाय करने से निश्चित ही आपका बैंक बैलेंस बढ़ने लगेगा।

मंत्र- ऊं श्रीं श्रीं श्रीं

22

उपाय-2
जब भी आप बैंक में पैसा जमा कराने या निकालने जाएं तो मन ही मन मां लक्ष्मी के मंत्र का जाप करते रहें। यदि लक्ष्मी मंत्र याद न हो तो विष्णु मंत्र का जाप भी किया जा सकता है। ऐसा करने से लेन-देन में आपको लाभ होगा, साथ ही बैंक में जमा राशि में भी बरकत होगी।

नीचे कुछ मंत्र दिए गए हैं। इनमें से किसी भी मंत्र का जाप आप कर सकते हैं।

मंत्र
1. ऊं महालक्ष्म्यै नम:
2. ऊं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:
3. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:
4. ऊं विष्णवे नम:
5. ऊं नमो नारायण:
 

Recommended Stories