शीघ्र विवाह के लिए उपाय
यदि आपके विवाह में देरी हो रही है तो प्रत्येक गुरुवार को आप पीले रंग के कपड़े पहनें। पीले रंग की वस्तुओं का दान करें जैसे- पीले रंग का कपड़ा, पीला फल आम, केला हल्दी आदि। इस उपाय से गुरु ग्रह की कृपा प्राप्त होती है व शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।