शीघ्र विवाह, धन लाभ व परेशानियों से बचने के लिए करें ये आसान उपाय

Published : Sep 14, 2020, 10:42 AM IST

उज्जैन. वतर्मान समय में सभी के साथ कुछ न कुछ समस्याएं बनी रहती हैं। कुछ साधारण ज्योतिषिय उपाय कर इन समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। ये उपाय बहुत ही आसान व जल्दी ही शुभ फल प्रदान करने वाले हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं-  

PREV
13
शीघ्र विवाह, धन लाभ व परेशानियों से बचने के लिए करें ये आसान उपाय

शीघ्र विवाह के लिए उपाय
यदि आपके विवाह में देरी हो रही है तो प्रत्येक गुरुवार को आप पीले रंग के कपड़े पहनें। पीले रंग की वस्तुओं का दान करें जैसे- पीले रंग का कपड़ा, पीला फल आम, केला हल्दी आदि। इस उपाय से गुरु ग्रह की कृपा प्राप्त होती है व शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
 

23

परेशानियों से बचने के लिए
समस्याओं के निदान के लिए कच्चे दूध का यह उपाय करें। प्रतिदिन सुबह स्नान आदि करने के बाद घर के समीप स्थित किसी शिव मंदिर जाएं और वहां शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं। प्रतिदिन यह उपाय करना संभव न हो तो सिर्फ सोमवार को भी ये उपाय कर सकते हैं।

33

धन के लिए उपाय
अगर धन लाभ चाहते हैं तो चांदी के गिलास में पानी पीएं। चांदी का गिलास न हो तो सामान्य गिलास में पानी भरें और उसमें चांदी की अंगूठी डालकर पानी पीएं। इससे धन संबंधी मामलों में राहत मिलती है।
 

Recommended Stories