बहुत कोशिश के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी तो करें ज्योतिष के ये आसान उपाय

उज्जैन. कड़ी मेहनत करने पर भी जब सफलता प्राप्त नहीं होती है तो व्यक्ति निराश हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) कहता है कि सफलता प्राप्त करने के लिए कर्म करने के साथ ही भाग्य का साथ देना भी आवश्यक होता है। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से आप नौकरी पाने की संभावना बढ़ती है। यदि आपको नौकरी मिलने में बाधाएं आ रही हैं तो मेहनत वह प्रयास करने के साथ ही आप इन उपायों को भी आजमा सकते हैं। आगे जानिए नौकरी पाने के उपाय…

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2021 3:04 PM IST
14
बहुत कोशिश के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी तो करें ज्योतिष के ये आसान उपाय

यदि आप नौकरी की तलाश में हैं और मनचाही नौकरी नहीं मिल पा रही है तो मंगलवार अपने घर में ध्यान मुद्रा में बैठे करें हनुमानजी की तस्वीर लगाएं। ये तस्वीर अगर सफेद हो तो और भी शुभ रहता है। इस तस्वीर के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करें। माह में किसी भी मंगलवार से आरंभ करके 40 दिनों तक यह काम करें। रोज हनुमान जी को भोग लगाएं और साथ ही में गुलाब के फूल भी अर्पित करें। इससे आपकी इच्छा जरूर पूरी हो सकती है।

24

यदि आप बार-बार इंटरव्यू देने जाते हैं और फिर भी सफलता प्राप्त नहीं हो पा रही है तो नए सिरे से रणनीति बनाएं इसी के साथ जब आप किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं तो उससे पहले इस मंत्र का 108 बार जाप करें। मान्यता है कि इससे आपको कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।
मंत्र- 'ॐ नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि-सिद्धि दायिनी'

34

हर सोमवार को उपवास रखें और किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर कच्चा दूध, साबुत चावल अर्पित करने चाहिए और शिव जी से अपनी मनोकामना कहें। इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होती है और नौकरी संबंधित समस्याएं दूर होती हैं।

 

44

जब भी इंटरव्यू के लिए घर से निकलें, उसके पहले भगवान श्रीगणेश की पूजा करें और गुड़-धनिए का प्रसाद चढ़ाएं। संभव हो तो गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें। इससे आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos