घर से निगेटिव एनर्जी को दूर कर पॉजिटिविटी बढ़ाता है फेंगशुई का फु डॉग

उज्जैन. फेंगशुई पॉजिटिव और निगेटिव एनर्जी पर काम करता है। उसके अनुसार, हमारे आसपास दो तरह की ऊर्जाएं होती हैं, सकारात्मक और नकारात्मक। पॉजिटिव एनर्जी हमारे लिए शुभ रहती हैं, वहीं निगेटिव एनर्जी से हमें कई प्रकार का नुकसान हो सकता है। फेंगशुई में ऐसे अनेक गैजेट्स से हैं, जो हमारे आस-पास का वातावरण पॉजिटिव बनाए रखते हैं। ऐसा ही एक गैजेट है फु डॉग। जानिए इससे जुड़ी खास बातें…

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2020 5:11 AM IST
16
घर से निगेटिव एनर्जी को दूर कर पॉजिटिविटी बढ़ाता है फेंगशुई का फु डॉग

1. फु डॉग, एक शो-पीस की तरह होता है, दिखने में यह शेर जैसा दिखता है। फेंगशुई के अनुसार ये निगेटिव एनर्जी दूर करता है और पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाता है। इसे हमेशा जोड़े में रखना चाहिए
 

26

2. फु डॉग को घर, ऑफिस, दुकान कहीं पर भी रख सकते हैं। सभी स्थानों पर ये समान रूप से काम करता है।
 

36

3. मैटल से बनी फु डॉग की मूर्ति अच्छी होती है, लेकिन अगर ऐसी मूर्ति न मिले तो आप फाइबर या लकड़ी से बनी मूर्ति का भी उपयोग कर सकते हैं।
 

46

4. घर में लडाई-झगड़े को कम करने के लिए और सकारात्मकता का माहौल बनाने के लिए आपको अपने घर में फु डॉग का जोड़ा रखना चाहिए। 
 

56

5. अगर आपको लगता है कि आपके बिजनेस को किसी की बुरी नजर लगी है तो फु डॉग की मूर्ति दुकान या ऑफिस के बाहर रखें। जिससे कि निगेटिव एनर्जी अंदर न प्रवेश कर पाए।
 

66

6. चीन के बहुत से ऐसे प्रख्यात स्मारक हैं, जिनके बाहर फु डॉग की प्रतिमा स्थापित रहती है, इसे चीनी परंपरा का निर्वाहक माना जाता है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos