उज्जैन. आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि 11 जुलाई, रविवार से शुरू हो चुकी है, जो 18 जुलाई तक रहेगी। इस दौरान देवी के विभिन्न रूपों की पूजा की जाएगी। ये नवरात्रि तंत्र साधना के लिए विशेष शुभ मानी जाती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, इस नवरात्रि में राशि अनुसार देवी को फूल चढ़ाने से ग्रहों से संबंधित शुभ अशुभ फल से बचा जा सकता है, साथ ही देवी की कृपा भी हम पर बनी रहती है। आगे जानिए राशि अनुसार, देवी को कौन-सा फूल चढ़ाएं…