नींद में लगता है डर या आते हैं डरावने सपने तो करें इन 5 में से कोई 1 उपाय

Published : Jun 08, 2020, 03:11 PM ISTUpdated : Jun 08, 2020, 03:15 PM IST

उज्जैन. कई बार सोते समय लोगों को नींद में कुछ ऐसी चीजें या बातें दिखाई देती हैं, जिनसे डरकर अचानक नींद खुल जाती है। कुछ लोगों के लिए तो यह रोज की परेशानी होती है। ऐसे में इससे बचने के लिए वास्तु शास्त्र की मदद ली जा सकती है। वास्तु में कुछ ऐसे आसान बातें बताई गई हैं, जिनका ध्यान रखने पर मनुष्य बुरे और डरावने सपनों से छुटकारा पा सकता है। ये उपाय इस प्रकार हैं...

PREV
15
नींद में लगता है डर या आते हैं डरावने सपने तो करें इन 5 में से कोई 1 उपाय

1. छोटी इलायची
यदि रात को सोते समय आपको डर लगता है या अचानक डर की वजह से उठ जाते हैं तो 5-6 छोटी इलायची एक कपड़े में बांधकर अपने तकिये के पास या तकिये के नीचे ही रख लेना चाहिए।
 

25

2. पानी से भरा तांबे का बर्तन
नींद में यदि डर लगता हो या नींद बीच में बार-बार टूट जाती है, तो पानी से भरा हुआ तांबे का बर्तन या घड़ा अपने बिस्तर के पास रखें और सुबह उस पानी को पौधों में डाल दें।
 

35

3. पीले चावल
पीले चावल की मदद से भी डर या बुरे सपनों से बच सकते हैं। बस तकिये के नीचे किसी कागज या कपड़े में बांध कर थोड़े से पीले चावल रख लें।
 

45

4. तकिये के पास चाकू रखें
वास्तु के अनुसार यदि आपको या खासतौर से बच्चों को सोते समय अधिक डर लगता हो तो उनके तकिये के पास या नीचे छोटा चाकू रख दें।
 

55

5. कोई भी नुकीली वस्तु
चाकू न हो तो कोई भी नुकीली वस्तु जैसे कैंची, नेल-कटर, कांटा आदि को भी अपने तकिए को पास या नीचे रखने से रात में डर नहीं लगता।
 

Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi

Recommended Stories