शादी में बार-बार आ रही हैं रुकावटें तो ये 7 उपाय आ सकते हैं आपके काम

उज्जैन. बेटा या बेटी का विवाह समय पर न हो तो माता-पिता की परेशानियां बढ़ने लगती हैं। कई बार रिश्ते बनते-बनते बिगड़ जाते हैं। कोई न कोई रुकावट आने के कारण विवाह में देरी होने लगती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, विवाह में देरी का कारण ग्रह दोष भी हो सकते हैं। अगर कुंडली में गुरु कमजोर हो तो शादी में देरी होती है। कुछ आसान उपाय कर इस दोष को कम किया जा सकता है। ये उपाय इस प्रकार हैं…

Asianet News Hindi | Published : Nov 21, 2020 7:21 AM IST / Updated: Nov 21 2020, 12:55 PM IST

17
शादी में बार-बार आ रही हैं रुकावटें तो ये 7 उपाय आ सकते हैं आपके काम

शादी में बार-बार रुकावटें आ रही है तो सोमवार को चने की दाल और सवा लीटर कच्चा दूध दान करें।

27

हर गुरुवार गाय को हरा चारा खिलाएं। इससे भी विवाह के योग बन सकते हैं।

37

जिस लड़के या लड़की की शादी में रुकावटें आ रही हैं उसके हाथों केले के 2 पौधे लगवाएं और रोज उन पौधों में पानी दें। हर गुरुवार केले के पौधों की पूजा भी करें।

47

गुरुवार को व्रत करें और गुरु (बृहस्पति) मंदिर जाकर पूजा करें।

57

भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा एक साथ करें। इससे भी विवाह के योग बनते हैं।

67

 हर बुधवार या चतुर्थी तिथि पर भगवान श्रीगणेश को मालपुए का भोग लगाएं।

77

विवाह योग्य लड़के-लड़की को पीले रंग के कपड़े ज्यादा पहनना चाहिए। इससे गुरु से संबंधित शुभ फल मिल सकते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos