उज्जैन. शिवपुराण में देव भक्ति और उपासना से संबंधित कई बातें बताई गई हैं, जिनसे हम भगवान की पूजा-आराधना की विधि और महत्व के बारे में अच्छी तरह से समझ सकते हैं। शिवपुराण के वायवीय संहिता नाम के खण्ड में जप के बारे में बताया गया है। शिवपुराण के अनुसार देवी-देवता का जप करते समय यदि इन 4 बातों का ध्यान न रखा जाए तो आपका जप निष्फल माना जाता है। जानिए कौन-सी हैं वो 4 बातें…