शुभता का चिन्ह है मोरपंख
भगवान श्रीकृष्ण के मस्तक पर शोभित होने वाला मोरपंख हिन्दू धर्म में शुभता का सूचक माना जाता है और इसी कारण इसे शुभ चिन्ह के रूप में स्वीकार किया गया है। घर में यदि मोर पंख को बांसुरी के साथ रखा जाए तो परिवार के लोगों का पारस्परिक प्रेम बढ़ता है।