जानिए किस मनोकामना की पूर्ति के लिए कौन-से भगवान को दीपक लगाना चाहिए?

Published : Dec 05, 2020, 01:52 PM IST

उज्जैन. हर भगवान का संबंध किसी-न-किसी विशेष वस्तु या इच्छा से माना जाता है। अगर अपनी इच्छा या मनोकामना के अनुसार संबंधित भगवान की मूर्ति को पूजा घर में स्थापित करके, रोज उन्हें दीपक लगाया जाए तो मनुष्य की मनोकामना जरूर पूरी होती है। रूका धन पाने, बिजनेस में तरक्की और बीमारियों से छुटकारा पाने तक, जानें कौन-सी इच्छा पूरी करने के लिए कौन-से भगवान को लगाना चाहिए रोज दीपक या अगरबत्ती…

PREV
110
जानिए किस मनोकामना की पूर्ति के लिए कौन-से भगवान को दीपक लगाना चाहिए?

भगवान कुबेर को धन का देवता माना जाता है। रुका धन पाने की चाह रखने वालो को घर के मंदिर की उत्तर दिशा में भगवान कुबेर की मूर्ति स्थापित कर रोज उसे दीपक लगाना चाहिए।

210

बीमारियों से परेशान व्यक्ति को घर के मंदिर में भगवान सूर्य की मूर्ति या तस्वीर स्थापित कर रोज उन पर जल चढ़ाकर दीपक लगाना चाहिए।

310

व्यापार में तरक्की के लिए भगवान गणेश की मूर्ति घर या दुकान के मंदिर में स्थापित करके, रोज उसे दीपक या अगरबत्ती लगानी चाहिए।

410

 जिन लोगों को डरावने या बुरे सपनों से छुटकारा पाना हो, उन्हें भगवान हनुमान की पंचमुखी स्वरूप की तस्वीर लगाकर रोज उसकी पूजा करनी चाहिए।

510

जिन लोगों के अपने आय के स्त्रोतों में वृद्धि करने की चाह हो, उन्हें घर या दुकान में देवी लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति रखकर रोज उसे दीपक लगाना चाहिए।

610

नौकरीपेशा लोगों को अपनी तरक्की और सफलता के लिए भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करनी चाहिए। भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी भी हो तो बहुत शुभ होगा।

710

जिन विद्यार्थियों को परीक्षाओं में सफलता पाने की चाह है, उन्हें अपने कमरे में देवी सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर स्थापित कर रोज दीपक लगाना चाहिए।

810

जिन लोगों के अपने घर-परिवार के लोगो या मित्रों के बीच झगड़े खत्म करने की इच्छा हो, उन्हें घर के मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति या तस्वीर स्थापित कर दीपक लगाना चाहिए।

910

घर-परिवार में हमेशा सुख-शांति और प्यार बनाए रखने के लिए भगवान राम सहित लक्ष्मण और देवी सीता की मूर्ति स्थापित कर दीपक लगाना चाहिए।

1010

अन्य किसी भी तरह की समस्या के लिए भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कर दीपक लगाना शुभ रहता है।

Recommended Stories