लड़की के विवाह में हो रही है देरी या बिजनेस में नहीं हो रही तरक्की तो करें तुलसी के ये उपाय

उज्जैन. धर्म ग्रंथों के अनुसार, नियमित रूप से यदि तुलसी पूजन किया जाता है तो घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। क्या आपको पता है कि तुलसी के कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं जिनको करने से अनेक समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं। आपके मन में कोई अधूरी कामना हैं, व्यवसाय में घाटा हो रहा है या फिर विवाह में देरी से परेशान हैं तो तुलसी के ये कारगर उपाय करके आप अपनी मनोकामना पूर्ति कर सकते हैं। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…

Asianet News Hindi | Published : Jun 30, 2021 4:15 AM IST / Updated: Jun 30 2021, 01:16 PM IST
13
लड़की के विवाह में हो रही है देरी या बिजनेस में नहीं हो रही तरक्की तो करें तुलसी के ये उपाय

मनोकामना पूर्ति के लिए उपाय
मनोकामना पूर्ति के लिए एक पीतल का लोटा लेकर उसमें जल भर लें। अब तुलसी की चार से पांच पत्तियां लेकर उस लोटे में डालकर लगभग 24 घंटे के लिए ऐसे ही रख दें। अगले दिन स्नानादि करने के बाद इस जल को यह जल अपने पूरे घर में भी छिड़कें। मान्यता है कि ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होने में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।

23

कन्या के विवाह के लिए
यदि कन्या के विवाह में देरी हो रही हो या फिर मनचाहा वर नहीं मिल पा रहा हो तो उस कन्या को तुलसी में नियमित रूप से जल चढ़ाना चाहिए। इसके बाद मां तुलसी से अपनी कामना कहनी चाहिए। मान्यता है कि इससे विवाह के योग बनते हैं और मनचाहे योग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। 

 

33

व्यापार में तरक्की का उपाय
हर शुक्रवार को सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करने के पश्चात तुलसी में थोड़ा सा कच्चा दूध अर्पित करें। इसके बाद तुलसी माता को मिष्ठान को भोग लगाएं बची हुए प्रसाद को किसी सुहागन स्त्री को दान कर दें। माना जाता है कि इससे धीरे-धीरे कुछ ही समय में आपके व्यापार का घाटा दूर होने लगता है व तरक्की प्राप्त होती है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos