उज्जैन. ज्योतिष के अनुसार अलग-अलग बिजनेस के पीछे किसी ना किसी एक ग्रह की भूमिका अवश्य होती है। यदि किसी कारोबार से संबंधित ग्रह व्यक्ति की कुंडली में शुभ हो तो लाभ प्राप्त होता है, लेकिन यदि ग्रह अशुभ स्थिति में न हो तो व्यक्ति को व्यवसाय में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। परिश्रम और प्रयास करने के साथ ही ग्रहों की स्थिति को अनुकूल बनाकर आप काफी हद तक बिजनेस से संबंधित समस्याओं से निजात पा सकते हैं और उसमें वृद्धि कर सकते हैं। आगे जानिए कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में…
कपड़ों का बिजनेस
वस्त्रों का व्यवसाय मुख्य रूप से शुक्र से संबंधित होता है। यदि आप कपड़ों से संबंधित कोई व्यवसाय करते हैं तो उसमें वृद्धि के लिए रोज सुबह-शाम शुक्र के ''ऊं शुं शुक्राय नम:'' मंत्र का जाप करें। इसके अलावा आपको प्रत्येक शुक्रवार को मां लक्ष्मी को खीर या फिर सफेद मिठाई का भोग लगाना चाहिए। सफेद स्फटिक की माला गले में धारण करनी चाहिए।
25
प्रॉपर्टी का बिजनेस
यदि आप भूमि-भवन से संबंधित कोई कार्य करते हैं तो इसका सीधा संबंध मंगल ग्रह से होता है। यदि इस काम से जुड़े व्यक्ति का मंगल कमजोर हो तो उसे व्यवसाय में नुकसान और कर्ज का सामना करना पड़ता है। इन लोगों को अपने बिजनेस में फायदे के लिए हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। साथ ही जरुरतमंदों लोगों को मदद करनी चाहिए। हर मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
35
शिक्षा संबंधी बिजनेस
बुध और गुरु दोनों का संबंध शिक्षा से होता है, इसलिए जो लोग शिक्षा से संबंधित कोई कार्य करते हैं तो आपको अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए भगवान शिव को प्रतिदिन सफेद रंग के फूल चढ़ाना चाहिए और ऊं आशुतोषाय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए।
45
लोहे या तेल से संबंधित बिजनेस
तेल व लोहे का संबंध शनि ग्रह से होता है। शनि से संबंधित शुभ फल पाने के लिए अपने दाएं हाथ की मध्यमा उंगली में लोहे का छल्ला धारण करना चाहिए। प्रतिदिन ऊं शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए।
55
सौंदर्य से संबंधित बिजनेस
यदि आप सौंदर्य प्रसाधन से संबंधित कोई काम जैसे ब्यूटी पार्लर या कॉस्मेटिक्स आदि का बिजनेस करते हैं तो इसका संबंध शुक्र और चंद्रमा से होता है। इस बिजनेस में सफलता पाने के लिए अपनी शॉप पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा रखकर पूजन करना चाहिए। प्रत्येक शुक्रवार को मां लक्ष्मी को सफेद पुष्प अर्पित करने चाहिए साथ ही ऊं श्रीं श्रिंयै नम: मंत्र का जाप करना चाहिए।
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi