देवी लक्ष्मी के चरण बाजार में आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन नवरात्रि के दौरान हमें चांदी से निर्मित देवी लक्ष्मी के चरण घर लेकर आना चाहिए। देवी के इन चरणों को अपने धन स्थान यानी तिजोरी में इस प्रकार रखें कि ये अंदर जाते हुए दिखाई दें। अगर आप दुकानदार हैं तो इसे अपने गल्ले में भी रख सकते हैं। ये बहुत ही आसान उपाय है, जो धन लाभ का योग बनाता है।