2. केसर भात व मिष्ठान
पीले रंग के केसर भात भी माता को अर्पित करके उन्हें प्रसन्न किया जाता है। माता लक्ष्मी को पीले और सफेद रंग के मिष्ठान भी अर्पित कर सकते हैं। ये देवी लक्ष्मी को विशेष रूप से प्रिय हैं। इसके अलावा गाय के दूध से बनी खीर का भोग भी देवी लक्ष्मी को लगाएं।