रक्षाबंधन 3 अगस्त को, ग्रहों के दोष दूर करने के लिए इस दिन करें इन 5 में से कोई 1 उपाय

उज्जैन. इस बार 3 अगस्त, सोमवार को रक्षाबंधन है। इस दिन ज्योतिष में बताए गए उपाय करने से बुरे समय से बचा जा सकता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार रक्षाबंधन पर किए गए उपायों से परेशानियों से हमारी रक्षा हो जाती है। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों से संबंधित दोष होते हैं तो वे सभी दोष भी दूर हो सकते हैं। जानिए रक्षाबंधन पर कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं...
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2020 2:27 AM IST
15
रक्षाबंधन 3 अगस्त को, ग्रहों के दोष दूर करने के लिए इस दिन करें इन 5 में से कोई 1 उपाय

पहला उपाय
रक्षाबंधन पर सुबह जल्दी उठें और पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें। इस दौरान गंगा नदी का ध्यान करें या यहां बताए जा रहे मंत्र का जाप करें। मंत्र : गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति।। नर्मदे सिन्धु कावेरि जलऽस्मिन्सन्निधिं कुरु।। इस मंत्र का जाप नहाते समय करना चाहिए।
 

25

दूसरा उपाय
सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद सूर्य को जल चढ़ाएं। जल चढ़ाने के लिए तांबे के लोटे का उपयोग करें। जल में लाल फूल और चावल भी डालें।
 

35

तीसरा उपाय
सुबह स्नान के बाद किसी हनुमान मंदिर जाएं और हनुमानजी को नारियल, मिठाई चढ़ाएं। एक राखी हनुमानजी को बांधें और बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करें। साथ ही, हनुमान चालीसा का पाठ करें।
 

45

चौथा उपाय
गाय को हरी घास खिलाएं और किसी गरीब को खाना खिलाएं। किसी गौशाला में धन का दान करें।
 

55

पांचवां उपाय
इस दिन सुबह स्नान के बाद घर के देवता, पितर और सप्त ऋषियों के लिए पूजा पाठ जरूर करें। आप यहां बताए गए सभी उपाय कर सकते हैं या इनमें से कोई एक भी कर सकते हैं। इन उपायों से सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos