3. गणेशजी को चढ़ाएं चढ़ाएं शमी के पत्ते
गणेशजी की पूजा से घर-परिवार, नौकरी या कारोबार की परेशानियां दूर हो सकती हैं। गणेशजी को हर बुधवार शमी के पत्ते भी चढ़ा सकते हैं। शमी पत्ते भी दूर्वा की तरह गणेशजी को प्रिय हैं। मान्यता है कि शमी में शिव का वास होता है, इसी वजह से ये पत्ते गणेशजी को चढ़ाते हैं। शमी पत्र चढ़ाने से बुद्धि तेज होती है, घर की अशांति दूर होती है।