उज्जैन. जिन लोगों पर इस समय शनि की ढय्या और साढ़ेसाती का असर है, उनके लिए आज (4 सितंबर, शनिवार) का दिन बहुत खास है, क्योंकि आज शनि पुष्य के साथ ही शनि प्रदोष का योग भी बन रहा है। इस दिन कुछ खास उपाय करने से इनकी परेशानियां कुछ कम हो सकती हैं। इनके अलावा अन्य लोग भी शनिदेव की कृपा पाने के लिए राशि अनुसार उपाय कर सकते हैं। ऐसा बहुत कम देखने में आता है कि शनिवार को ही प्रदोष तिथि के साथ पुष्य नक्षत्र का योग भी बनता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, 4 सितंबर को पुष्य नक्षत्र सूर्योदय से शाम 5 बजे तक रहेगा। वहीं प्रदोष तिथि की पूजा शाम 5 बजे बाद की जाएगी। इन दोनों शुभ योगों के संयोग पर की गई पूजा और उपायों का फल कई गुना होकर मिलता है।