1. विंड चाइम की आवाज से मिलती है सकारात्मक ऊर्जा
घर में विंड चाइम लगाना बहुत अच्छा माना जाता है। घर के अंदर विंड चाइम लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह निरंतर बना रहता है। विंड चाइम का लक उससे निकलने वाली आवाज पर निर्भर करता है। अगर आप चाहते है विंड चाइम आपके लिए गुडलक और तरक्की लाए तो ध्यान रखें कि विंड चाइम से निकलने वाली आवाज मीठी होनी चाहिए, जो हमें सुनने में अच्छी लगे। बिना आवाज वाली या कर्कश ध्वनि वाली विंड चाइम लगाने से बचना चाहिए।