नेगेटिविटी दूर करते और घर में सुख-समृद्धि लाते हैं ये 6 उपाय, आप भी आजमाइए

Published : Jun 06, 2020, 04:00 PM IST

उज्जैन. घर में निगेटिविटी हो तो पैसा होने के बाद भी घर में सुख-समृद्धि नहीं रहती। ऐसे घर में हमेशा परिवार के बीच विवाद होते रहते हैं। या फिर कोई न कोई परिजन बीमार होता रहता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार घर की निगेटिविटी दूर करने और सुख-समृद्धि लाने के लिए आगे बताए गए उपाय करें…

PREV
16
नेगेटिविटी दूर करते और घर में सुख-समृद्धि लाते हैं ये 6 उपाय, आप भी आजमाइए

1. घर के वास्तु दोष दूर करने के लिए घर में दूर धूप बत्ती जलानी चाहिए। धूप बत्ती कई औषधियों को मिलाकर बनाई जाती है। इसके धुएं से नकारात्मकता और वातावरण के हानिकारक कीटाणु नष्ट हो जाते हैं।
 

26

2. घर में विंड चाइम्स लगाएं। इस आवाज से घर की नकारात्मकता नष्ट हो सकती है और वास्तु दोष दूर हो सकते हैं।
 

36

3. अगर आप कुबेर देव की कृपा पाना चाहते हैं तो घर की उत्तर दिशा में कुबेर की फोटो लगाएं और रोज पूजा करें। ध्यान रखें इस स्थान पर कभी गंदगी नहीं होनी चाहिए।
 

46

4. घर में मनी प्लांट लगाएं। मनी प्लांट की देखरेख रोज करें। अगर इस बेल में पीले या सूखे पत्ते दिखाई दे तो उन्हें तुरंत हटा देना चाहिए।
 

56

5. न‌ियम‌ित रूप से उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं। जल चढ़ाते समय सूर्य का मंत्र 'ऊँ आद‌ित्याय नमः' मंत्र का जप करें।
 

66

6. रोज घर से निकलने से पहले अपने इष्ट देव की विधिवत पूजा करें। अगर समय कम हो तो धूप-दीप जलाकर प्रणाम करें और कृपा बनाए रखने की प्रार्थना करें।
 

Recommended Stories