ये 7 उपाय करके घर को बचा सकते हैं बुरी नजर से, नहीं होगा कोई तनाव

Published : Sep 28, 2020, 01:28 PM IST

उज्जैन. अगर किसी व्यक्ति के घर में वास्तु के दोष होंगे तो उसे नकारात्मकता का सामना करना पड़ सकता है। वास्तु दोषों की वजह से मानसिक तनाव बना रहता है, किसी भी काम में मन नहीं लगता है। ऐसे घर में रहने वाले लोगों को बुरी शक्तियों के कारण परेशानियां होती हैं। बुरी नजर की वजह से व्यक्ति के बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं, स्वास्थ्य खराब हो सकता है। यहां जानिए उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार 7 ऐसे उपाय, जिनसे बुरी नजर और वास्तु दोषों से मुक्ति मिल सकती है...

PREV
17
ये 7 उपाय करके घर को बचा सकते हैं बुरी नजर से, नहीं होगा कोई तनाव

1. घर के मुख्य द्वार पर हनुमानजी की फोटो या छोटी सी मूर्ति लगाएं। इससे घर में नकारात्मकता प्रवेश नहीं करेगी।
 

27

2. घर के बाहर नीबू-मिर्च बांधें। इसके असर से घर को बुरी नजर नहीं लगती है।
 

37

3. घर के मुख्य द्वार सोमवार को रुद्राक्ष की एक माला टांग दें।
 

47

4. घर में कहीं भी एकदम अंधेरा न रखें।
 

57

5. शाम को घर में झाड़ू न लगाएं। अगर सफाई करना ज्यादा जरूरी हो तो कचरा एक जगह इकट्ठा कर लें, लेकिन घर से बाहर न फेकें।
 

67

6. अपनी वर्किंग टेबल के पास भरा हुआ पीने के पानी का गिलास हमेशा रखा रहने दें। गिलास का पानी रोज बदलें।
 

77

7. घर के बाहर प्रवेश द्वार पर तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं। इससे नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती है।
 

Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi

Recommended Stories