2. अगर कोई व्यक्ति नहाने के बाद बाथरूम को गंदा छोड़ देता है या जिन घरों में बाथरुम गंदा रहता है, वहां वास्तु दोष बढ़ते हैं। साथ ही, कुंडली में चंद्र अशुभ हो जाता है। नहाने के बाद बाथरूम को गंदा न छोड़े, गंदगी को साफ कर देना चाहिए और फर्श पर फैले पानी को भी निकाल देना चाहिए।