विंड चाइम या पवन घंटी से जो मधुर ध्वनि निकलती है, वह पूरे घर में पॉजिटिव एनर्जी फैलाती है। इसलिए घर में विंड चाइम लगाते हैं। घर या ऑफिस के लिए फेंगशुई में अलग-अलग प्रकार की विंड चाइम के बारे में बताया गया है। आगे जानिए घर या ऑफिस के कौन से कमरे या स्थान के लिए किस प्रकार की विंड चाइम उपयुक्त रहेगी।