अगर आपके घर में पुराने खराब हो चुके ताले रखे हैं, तो उसे फौरन घर से बाहर निकाल दीजिए। वास्तु (Vastu) शास्त्र के मुताबिक घर के अंदर कभी भी पुराने खराब पड़ चुके तालों को नहीं रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र में पुराने ताले को अशुभ माना गया है। उसके मुताबिक नया ताला अच्छी किस्मत का प्रतीक होता है। वहीं पुराना खराब हो चुका ताला बुरी किस्मत का वाहक होता है।