उज्जैन. वास्तु (Vastu) का हमारे जीवन के साथ काफी खास संबंध है। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर को ठीक ढंग से बनवाया जाए और उसके भीतर वास्तु के आधार पर शुभ चीजों को रखा जाए, तो व्यक्ति के घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। वास्तु (Vastu) शास्त्र के अनुसार कई ऐसी चीजें होती हैं, जिनको घर में कभी भी नहीं रखना चाहिए। ये चीजें सदा अपने साथ बुरी किस्मत लेकर आती हैं। जितनी जल्दी हो सके इन्हें घर से निकाल देना चाहिए।
घर के भीतर कभी भी पुराने अखबार को नहीं रखना चाहिए। वास्तु (Vastu) कहता है कि घर में पड़ा रद्दी का ढेर सदा नकारात्मक ऊर्जा को घर के अंदर लेकर आता है। इससे परिवार के सदस्यों की तरक्की रुक जाती है। घर के लोगों को आर्थिक हानि उठानी पड़ती है। ऐसे में घर के भीतर कभी भी पुराने अखबार व अन्य प्रकार के अनावश्यक कागज नहीं रखना चाहिए।
24
अगर आपके घर में पुराने खराब हो चुके ताले रखे हैं, तो उसे फौरन घर से बाहर निकाल दीजिए। वास्तु (Vastu) शास्त्र के मुताबिक घर के अंदर कभी भी पुराने खराब पड़ चुके तालों को नहीं रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र में पुराने ताले को अशुभ माना गया है। उसके मुताबिक नया ताला अच्छी किस्मत का प्रतीक होता है। वहीं पुराना खराब हो चुका ताला बुरी किस्मत का वाहक होता है।
34
वास्तु (Vastu)के मुताबिक कपड़ों का संबंध भाग्य के साथ है। अच्छे कपड़े अच्छे भाग्य का प्रतीक होते हैं। वहीं पुराने मैले-कुचले कपड़े बदकिस्मती का। ऐसे में अगर घर के अंदर पुराने मैले कुचले कपड़ों को रखा गया है, तो उसे फौरन बाहर हटा दीजिए। फटे पुराने कपड़े जीवन में दुर्भाग्य लेकर आते हैं।
44
कुछ घरों में लोग टूटी क्राकरी या बर्तन रख लेते हैं। ये चीजें भी निगेटिव एनर्जी उत्पन्न करती है। इनसे घर के लोगों में विवाद होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए इन चीजों को घर से तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए।
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi