कुछ लोगों की आदत होती है कि पैसें जहां भी रखते हैं, उन्हें अव्यवस्थित तरीके से रखते हैं जैसे यदि पर्स में रखते हैं तो तोड़-मरोड़कर कैसे भी रख लेते हैं, वहीं गल्ले और तिजोरी में भी ऐसे ही पैसे रख देते हैं। ये तरीका भी गलता है। पैसा जहां भी रखें, उसे व्यवस्थित तरीके से रखें। नहीं तो देवी लक्ष्मी के नाराज होने आपको भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।