Vastu Tips: पैसों से जुड़ी ये छोटी-छोटी गलतियां कर सकती हैं आपको बर्बाद

उज्जैन. हिंदू धर्म के अनुसार, जिस व्यक्ति पर देवी लक्ष्मी की कृपा होती है, उसे अपने जीवन में कभी धन की कमी की सामना नहीं करना पड़ता, इसलिए हर कोई देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने का प्रयास करता है। लेकिन कुछ काम ऐसे हैं, जिन्हें करे से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। इनमें से कुछ काम पैसों से संबंधित हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही कामों (Vastu Tips For Money) के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें करने से देवी लक्ष्मी हमसे नाराज हो सकती हैं। आगे जानिए इन कामों के बारे में… 

 

Manish Meharele | / Updated: Nov 17 2022, 06:15 AM IST
14
Vastu Tips: पैसों से जुड़ी ये छोटी-छोटी गलतियां कर सकती हैं आपको बर्बाद

कुछ लोगों की आदत होती है कि वे पैसे गिनते समय बार-बार थूक का उपयोग करते हैं। ये आदत पूरी तरह से गलत है क्योंकि इससे धन की देवी लक्ष्मी का अपमान होता है। इस गलत आदत के कारण भविष्य में पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी ये आदत सही नहीं है क्योंकि इससे बीमार होने का खतरा बना रहता है। 
 

24

कुछ लोगों की आदत होती है कि पैसें जहां भी रखते हैं, उन्हें अव्यवस्थित तरीके से रखते हैं जैसे यदि पर्स में रखते हैं तो तोड़-मरोड़कर कैसे भी रख लेते हैं, वहीं गल्ले और तिजोरी में भी ऐसे ही पैसे रख देते हैं। ये तरीका भी गलता है। पैसा जहां भी रखें, उसे व्यवस्थित तरीके से रखें। नहीं तो देवी लक्ष्मी के नाराज होने आपको भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
 

34

धन स्थान यानी वो जगह जहां आप अपना पैसा रखते हैं जैसे तिजोरी या गल्ला। कुछ लोग इन स्थानों पर भी कुछ ऐसी चीजें रख देते हैं जो पवित्र नहीं होती। ऐसी स्थिति में उस स्थान की पवित्रता भंग होती है और इसकी वजह से देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। इसलिए जहां पैसा रखें, वहां की पवित्रता का भी विशेष ध्यान रखें।
 

44

आजकल पर्स यानी वॉलेट एक स्टेट्स सिंबल बन चुका है। लेकिन कुछ लोग पर्स में पैसों के अलावा और भी बहुत सी चीजें रखते हैं जिनका कोई उपयोग नहीं होता। इनमें से कुछ चीजें पर्स की शालीनता भी भंग करती हैं। इसी पर्स में यदि पैसा रखा जाए तो देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। इसलिए पर्स में कोई भी गलत चीज न रखें।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos