Published : Jan 23, 2020, 11:33 AM ISTUpdated : Jan 23, 2020, 11:36 AM IST
उज्जैन. शास्त्रों में शनि का वास पैरों में माना गया है। इसलिए जब शनि का विपरीत प्रभाव होता है तो व्यक्ति को पैरों से संबंधित समस्याएं आती हैं। ज्योतिष के अनुसार जिस व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती या ढय्या का प्रभाव होता है, वह अगर दिन के हिसाब से विभिन्न रंगों के मोजे पहने तो उस पर शनिदेव की कृपा बनी रहती है। आगे जानिए शनिदेव का कुप्रभाव कम करने के लिए किस वार को कौन-से रंग के मोजे पहनें-
सोमवार को लाल रंग के मोजे पहनने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही धन संबंधी समस्याएं भी दूर होती हैं।
27
मंगलवार को सफेद मोजे शनि के प्रभाव में तेजी लाते हैं और कारोबार में सफलता मिलने लगती है।
37
बुधवार को नीले मोजे पहनने से शनि का प्रभाव भाग्य को प्रबल कर देता है। इससे धन लाभ होता है।
47
गुरुवार को हरे रंग के मोजे पहनने से शनिदेव व्यक्ति की सभी मुश्किलें आसान कर देते हैं।
57
शुक्रवार को ग्रे रंग के मोजे पहनने से व्यक्ति को दलाली के कामों में सफलता मिलती है।
67
शनिवार को काले रंग के मोजे पहनने से शनि का प्रभाव सातवें भाव में आकर सफलता प्रदान करता है।
77
रविवार को खाकी रंग के मोजे पहनने से व्यक्ति को अचानक धन लाभ के योग बनते हैं।
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi