उज्जैन. शास्त्रों में शनि का वास पैरों में माना गया है। इसलिए जब शनि का विपरीत प्रभाव होता है तो व्यक्ति को पैरों से संबंधित समस्याएं आती हैं। ज्योतिष के अनुसार जिस व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती या ढय्या का प्रभाव होता है, वह अगर दिन के हिसाब से विभिन्न रंगों के मोजे पहने तो उस पर शनिदेव की कृपा बनी रहती है। आगे जानिए शनिदेव का कुप्रभाव कम करने के लिए किस वार को कौन-से रंग के मोजे पहनें-