लोगों ने साथ अपनी स्टोरी शेयर करते हुए शैनन ने बताया कि बेटी को खोने का दुःख उसे कम नहीं था। लेकिन आसपास के लोगों ने भी उसे काफी दुखी किया। उसे बेबी किलर का नाम दिया गया। लोगों ने उसकी तकलीफ समझने की जगह उसे और बढ़ाया। शैनन ने दूसरे पेरेंट्स से रिक्वेस्ट की है कि कभी भी अपने बच्चे को दूध पिलाते हुए ना सोएं। दुर्घटना कभी भी किसी के साथ भी हो सकती है।