लॉकडाउन में गंगा किनारे टहलते दिखे 10 विदेशी, पुलिस ने थमाया कागज-कलम, 500 बार लिखवाई ये बात

कोरोना वायरस के फैलने की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 18 लाख से भी ज्यादा हो गई है, वहीं 1.4 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी इसके 9200 मामले सामने आ चुके हैं और 331 लोगों की मौत हो गई है। भारत में इसे लेकर 21 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया था, जिसकी मियाद 14 अप्रैल को खत्म हो रही है। इसके बावजूद कुछ विदेशी टूरिस्ट ऋषिकेश में गंगा के किनारे टहलते पाए गए। बताया गया कि ये टूरिस्ट मेक्सिको, इजरायल, ऑस्ट्रेलिया और आस्ट्रिया के थे। इनकी संख्या 10 थी। बता दें कि पश्चिम के मशहूर बीटल्स ग्रुप के लोग साल 1968 में ही शांति की तलाश में भारत आए थे। ये लोग ऋषिकेश और बनारस में गंगा के तटों पर घूमते रहते थे और आश्रमों में रुकते थे। इसके बाद हिप्पी लोग भी यहां आने लगे। बहरहाल, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस इन विदेशी टूरिस्ट्स के साथ सख्ती से पेश आई और सबसे 500 बार 'आय एम सॉरी' लिखवाने के बाद उन्हें छोड़ा। इसके अलावा, पुलिसकर्मी और हेल्थ वर्कर भारत के दूसरे शहरों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं और उनसे घरों में ही रहने को कह रहे हैं। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 13, 2020 5:39 PM / Updated: Apr 13 2020, 05:47 PM IST
110
लॉकडाउन में गंगा किनारे टहलते दिखे 10 विदेशी,  पुलिस ने थमाया कागज-कलम, 500 बार लिखवाई ये बात
ऋषिकेश में गंगा के तट पर बैठे विदेशी टूरिस्ट्स। पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सबसे 500 बार 'आय एम सॉरी' लिखवाया और इसके बाद उन्हें बाहर नहीं निकलने को कहा।
210
गंगा के किनारे बैठी एक विदेशी टूरिस्ट महिला को समझाता पुलिसकर्मी।
310
चेन्नई में पुलिसकर्मियों ने कोरोनावायरस जैसा हेल्मेट पहन रखा है और हाथों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए घरों में रहने की अपली वाली तख्ती लिए सड़क पर लोगों को जागरूक करने के लिए निकले हैं।
410
कोरोनावायरस जैसा दिखने वाला हेल्मेट पहने और मास्क लगाए पुलिसकर्मी लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक करने निकले हैं।
510
चेन्नई में एक पुलिसकर्मी कोरोनावायरस जैसा हेल्मेट पहने एक घर में जाकर इस वायरस से बचाव के उपायों के बारे में समझा रहा है।
610
चेन्नई में पुलिस और हेल्थ वर्कर्स ने लोगों को कोराना वायरस के खतरे से आगाह करने के लिए साझा अभियान चलाया है।
710
पंजाब के अमृतसर में हेल्थ वर्कर्स ने कोरोनावायरस के खतरे से आगाह कराने के लिए घर-घर जाकर लोगों को समझाने का अभियान चलाया।
810
पंजाब के अमृतसर में एक घर के बाहर हेल्थ वर्कर्स एक महिला को कोरोनावायरस के खतरे से बचाव के बारे में बता रही हैं।
910
अमृतसर में हेल्थ वर्कर्स एक घर के लोगों से उनके हेल्थ के बारे में जानकारी नोट करते हुए। पंजाब में कोरोनावायरस को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है।
1010
गाउन और मास्क पहने हेल्थ वर्कर्स अमृतसर में हर घर में जाकर लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दर्ज कर रहे हैं, ताकि अगर कोई कोरोना से संक्रमित मिले तो समय रहते उसका इलाज किया जा सके।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos