ग्लैमर से लेकर गालियों ने मिनटों में बनाया मशहूर, 2019 में इन 10 तस्वीरों ने उड़ाया गर्दा
हटके डेस्क: साल 2019 अब कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगा और नया साल शुरू हो जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी कुछ ऐसी घटनाएं हुई, जिसे लोगों ने जमकर शेयर किया। इन घटनाओं के बारे में लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर बात की। बीते कुछ सालों से इंटरनेट पर किसी चर्चित घटना के मीम भी वायरल होने लगे हैं। ऐसे में इन घटनाओं से जुड़े मीम्स भी जमकर शेयर किए गए। इनमें लोकसभा चुनाव के दौरान पीली साड़ी वाली अफसर से लेकर आईपीएल के दौरान रेड टॉप वाली लड़की की तस्वीरें भी शामिल है। हम आपको इस साल की 10 सबसे चर्चित तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।
Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2019 2:11 PM / Updated: Dec 29 2019, 05:09 PM IST
लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर पीली साड़ी वाली महिला अफसर रीना द्विवेदी की फोटोज वायरल हुई थी। रीना लखनऊ में पीडब्लूडी में तैनात हैं। उनकी तस्वीरें पांचवे चरण के दौरान वायरल हुई थी। जिसमें वो हाथ में ईवीएम मशीन पकड़ी हुई थीं। उनकी तस्वीर के साथ ये खबर भी वायरल हुई थी कि जिस एरिया में उनकी ड्यूटी थी, वहां 100 फीसदी वोटिंग हुई थी। हालांकि, ये दावा गलत निकला। उनके एरिया में 70 फीसदी वोटिंग हुई थी।
यूपी के विपिन साहू का वीडियो भी इस साल जबरदस्त ढंग से वायरल हुआ। 24 साल के विपिन पैराग्लाइडिंग के दौरान गालियां देते और लैंड करवाने के लिए रिक्वेस्ट करते सुने गए। इस वीडियो ने उन्हें रातोरात मशहूर कर दिया। ये वीडियो इस साल जुलाई में शूट किया गया, जब वो मनाली में छुट्टियां मनाने गए थे।
आईपीएल के दौरान रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की एक फैन की तस्वीर इस साल काफी वायरल हुई। बाद में इसकी पहचान दीपिका घोष के रूप में हुई। विराट कोहली की टीम को चीयर करते हुए बनाया उसका वीडियो लोगों को काफी पसंद आया। हालांकि, मशहूर होने के बाद दीपिका ने कहा था कि फेमस होने के बाद अब उसकी पहचान सिर्फ आईपीएल फैन के रूप में रह गई है, जो उसे पसंद नहीं है।
इस साल क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान आईसीसी ने एक शख्स का जीआईएफ शेयर किया। इसमें दिख रहे शख्स की पहचान मुहम्मद सरीम अख्तर के रूप में हुई। सरीम इंडिया पाकिस्तान मैच के दौरान ऐसे एक्सप्रेशन में नजर आए, जिसके बाद मीम्स की बाढ़ आ गई।
इस साल सोशल मीडिया पर हारमोनियम वाले चाचा भी छाए रहे। इसमें दो लोग दिख रहे हैं। एक अनवर मकसूद इंटरव्यू ले रहे थे। जबकि मोईन अख्तर जवाब दे रहे थे। इंटरव्यू के दौरान दोनों की बातचीत वायरल हुई। इसमें कुछ लाइन्स ने सोशल मीडिया पर लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया।
इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान पाक कप्तान सरफराज द्वारा जम्हाई लेने वाली फोटो इस साल काफी चर्चा में रही। सरफराज मैच के दौरान इस तरह स्पॉट हुए, उधर पाकिस्तान ने जैसे ही मैच मारा, लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। ये तस्वीर तब क्लिक हुई, जब बारिश के बाद मैच के दुबारा शुरू होने के बाद सरफराज विकेट के पीछे खड़े थे।
भारतीय पायलट अभिनन्दन को पाकिस्तानी सेना ने जब कब्जे में लिया, तब वहां से उनके चाय पीने वाली तस्वीर को लोगों ने काफी शेयर किया। अभिनन्दन की इस तस्वीर को पाकिस्तान का मजाक बनाने के लिए कई मीम्स के साथ शेयर किया गया।
ब्रिटनी टॉमलिंसन ने अपने टिकटोक पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वो एक ड्रिंक ट्राई करती नजर आई। ड्रिंक की बदबू को ब्रिटनी ने पब्लिक रेस्टरूम से कम्पेयर किया। इसके बाद उसने ड्रिंक को पीकर जो एक्सप्रेशन दिया, वो काफी वायरल हुआ।
2019 में एक महिला की बिल्ली की तरफ देखते हुए चिल्लाने वाली मीम भी काफी वायरल हुई। इसमें एक महिला डाइनिंग टेबल पर बिल्ली की तरफ चीखती नजर आ रही है। इस तस्वीर को इस साल के सबसे पसंदीदा मीम्स में जगह दी गई। ये तस्वीर असल में 2011 में टेलीकास्ट हुए सीरियल The Real Housewives of Beverly Hills से ली गई है।
इस साल बिल्ली के तस्वीर 14 साल की निब्बी के साथ वायरल हुआ। कई तरह के लाइन्स के साथ इसे शेयर किया गया। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर ने पुरे साल लोगों को हंसाने का काम किया।