हटके डेस्क: आमतौर पर जब हम कैडबरी चॉक्लेट्स खरीदते हैं, तो उसे तुरंत फ्रिज में रख देते हैं या सीधे खा ही लेते हैं। भला चॉक्लेट्स देखकर कौन कंट्रोल कर पाता है। लेकिन नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में 120 साल पुराने कैडबरी के बॉक्स को ढूंढा, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इतने साल बाद जिस हाल में कैडबरी का डिब्बा मिला है वो वाकई शॉकिंग है। चॉकलेट में बस किनारे से थोड़ा फंगस दिखाई दे रहा है। इसके अलावा पूरा बॉक्स बिलकुल फ्रेश नजर आ रहा है। सौ साल से पुराने इस चॉकलेट के मालिक ऑस्ट्रेलियाई कवि बैंजो पैटर्सन थे। ये कैडबरी महारानी विक्टोरिया ने Boer War के दौरान सैनिकों के लिए बनवाई थी।
द नेशनल लाइब्रेरी ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक के इतिहास के सबसे पुराने चॉकलेट बॉक्स को ढूंढा है। ये 120 साल पुराना बॉक्स है। सबसे ख़ास बात ये है कि इतने साल बाद भी ये सड़ा नहीं। बस किनारे से थोड़ा-बहुत फंगस इसमें नजर आ रहा है।
27
खोजी लोगों को ये बॉक्स तब मिला मशहूर ऑस्ट्रेलियाई कवि बैंजो पैटर्सन के पुराने सामान को टटोल रहे थे। इस कवि ने 'Waltzing Matilda' और 'The Man from Snowy River' जैसी कविताएं लिखी हैं।
37
जिस बॉक्स में ये चॉकलेट्स मिले हैं, वो Boer War के दौरान महारानी ने सैनिकों के बीच बांटे थे। चॉकलेट को थोड़ा भी खाया नहीं गया था। ये बॉक्स कवि के डायरीज, अखबार की कटिंग्स और उसकी रचनाओं के बीच छिपाकर रखा गया था।
47
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ ऑस्ट्रेलिया के खोजी जेनिफर टॉड ने ABC न्यूज को बताया कि जब इस बॉक्स को खोला गया तो अंदर से थोड़ी सी बदबू आई थी। इसके बाद उन्होंने पाया कि पूरा चॉकलेट सिल्वर फॉयल में ही लिपटा हुआ था।
57
बात अगर चॉकलेट के टिन के डिब्बे की करें, तो उसपर वॉर के सैनिकों के लिए महारानी विक्टोरिया का मैसेज छापा गया था। जिसमें उन्होंने सभी सैनिकों को नए साल की बधाई दी थी।
67
कैडबरी यूके ने इस बॉक्स के डिटेल में बताया कि वॉर के दौरान ऐसे 70 से 80 हजार बॉक्स वाले कैडबरी बनवाए गए थे। इन्हें खासकर महारानी ने वॉर के सैनिकों के लिए बनवाया था। जिसका पेमेंट उन्होंने खुद किया था।
77
ऐसा माना जा रहा है कि बैंजो पैटर्सन ने इस डिब्बे को वॉर में शामिल किसी सैनिक से ख़रीदा होगा। तब जब वो इसकी रिपोर्टिंग कर रहे थे। अब इस कैडबरी के टिन के डिब्बे को द नेशनल लाइब्रेरी ऑफ ऑस्ट्रेलिया में स्टोर कर दिया गया है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News