हटके डेस्क: आमतौर पर जब हम कैडबरी चॉक्लेट्स खरीदते हैं, तो उसे तुरंत फ्रिज में रख देते हैं या सीधे खा ही लेते हैं। भला चॉक्लेट्स देखकर कौन कंट्रोल कर पाता है। लेकिन नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में 120 साल पुराने कैडबरी के बॉक्स को ढूंढा, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इतने साल बाद जिस हाल में कैडबरी का डिब्बा मिला है वो वाकई शॉकिंग है। चॉकलेट में बस किनारे से थोड़ा फंगस दिखाई दे रहा है। इसके अलावा पूरा बॉक्स बिलकुल फ्रेश नजर आ रहा है। सौ साल से पुराने इस चॉकलेट के मालिक ऑस्ट्रेलियाई कवि बैंजो पैटर्सन थे। ये कैडबरी महारानी विक्टोरिया ने Boer War के दौरान सैनिकों के लिए बनवाई थी।