हटके डेस्क : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'लावारिस' का गाना तो आपने सुना ही होगा, 'जिसकी बीवी लंबी उसका भी बड़ा नाम है, कोठे से लगा दो सीढ़ी का क्या काम है'। यही गाना चाइना के इस 14 साल के लड़के पर फिट बैठता है, रेन कीयू (Ren Keyu) की लंबाई 7 फीट से ज्यादा है। 13 से 18 साल के टीनएजर में इस लड़के की हाइट सबसे ज्यादा है। लंबी हाइट की वजह से उसे कई लोग टीज भी करते है, लेकिन रेन ने इसे पॉजिटिव रूप में लेते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे लंबे टीनएज बॉय होने का आवेदन किया है।