बता दें कि उन्होंने दुनिया के सबसे लंबे मेल टीनएजर होने के लिए रेन ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अप्लाई किया है। इसके लिए उन्होंने अपने जन्मदिन के दिन ही लेशान शहर के एक अस्पताल में अपनी हाइट का मेजरमेंट दिया। हाइट नापने वाली टीम ने उनकी लंबाई के साथ ही हाथ, उंगलियां और पैरों की लंबाई भी नापी है।